Sachin Tendulkar lauds Ajinkya Rahane, but warns against comparisons with Kohli | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी करते हुए भारत को मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत दिलाई जबकि विराट कोहली एडिलेड में ये कमाल करने से चूक गए थे। रहाणे को मिली इस जीत के बाद अब विराट कोहली और उनकी कप्तानी की तुलना की जाने लगी है साथ ही क्रिकेट एक्टपर्ट्स इस पर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं। अब सचिन तेंदुलकर ने भी रहाणे व विराट की कप्तानी की तुलना को लेकर अपनी राय दी है।

It hasn't been a mediocre year for Virat Kohli. He is known as the epitome of consistency but this year he hasn't set the stage on fire with his batting. In 2020, Kohli failed to score a single hundred in all formats. On top of that, there has been criticism regarding his captaincy.

#SachinTendulkar #ViratKohli #AjinkyaRahane

Recommended