India vs Australia 2nd Test : Ajinkya Rahane, Ashwin, Bumrah, 5 Heroes of the Match|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी की है. पहले मैच में 36 रन पर शर्मनाक तरीके से आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने दूसरा टेस्ट 8 विकेट के बड़े अंतर से जीता. भारतीय टीम ने चौथे दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 200 रन पर समेटा और फिर 2 विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी 70 रन का लक्ष्य हासिल किया. आइये एक नजर डालते हैं भारत की इस ऐतिहासिक जीत के उन पांच हीरो पर. टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो अजिंक्य रहाणे रहे. अजिंक्य रहाणे ने इस मुकाबले में 112 रनों की पारी खेली.

India defeated Australia by eight wickets in the second Test at the Melbourne Cricket Cricket Ground on Tuesday. The four-Test series is now level at 1-1. Australia had won the first Test in Adelaide, also by eight wickets. Set a target of 70 after Australia were dismissed for 200 in their second innings on Tuesday, the Indians got to the target for the loss of opener Mayank Agarwal (5) and No. 3 Cheteshwar Pujara (3). Shubman Gill, who hit seven fours in a delightful innings, was unbeaten on 35 and skipper Ajinkya Rahane on 27.

#INDvsAUS #TeamIndia #Rahane

Recommended