किसानों ने कृषि बिल को लेकर दी यह चेतावनी

  • 3 years ago
किसानों ने कृषि बिल को लेकर दी यह चेतावनी
#Kishan #Krishi bill #Kishano ne di chetavni
मेरठ बडौत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर किसानों और सर्वखापों का कब्जा और अब दिल्ली-हरिद्वार हाइवे जाम की चेतावनी से गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली के प्रशासन को पसीना आ गया है। किसानों की इस चेतावनी से पश्चिम उप्र में किसान आंदोलन की धार और तेज होने लगी है। बता दे कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का देश के अलग-अलग हिस्सों में धरना और प्रदर्शन जारी है तो वहीं इस आंदोलन में इन कानूनों को लेकर भाजपा और विपक्ष दोनों ही आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा जहां कानूनों को किसान हित में बता रही है, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसको किसान विरोधी बताने पर तुला हुआ है।