किसानों ने तीनों कृषि कानून नहीं मांगा था तो क्यों दे दिया : जसकरन सिंह

  • 3 years ago
किसान-केंद्र का संवाद, तो कहां रुकी बात? किसानों के लिए किसने बिछाया भ्रम का जाल? क्या कृषि कानून से किसान का होगा बेड़ापार? इन सवालों पर किसान यूनियन अमृतसर के अध्यक्ष जसकरन सिंह ने कहा, किसानों ने तीनों कृषि कानून नहीं मांगा था तो क्यों दे दिया? MSP का जनाजा निकल गया है. जो हमने मांगा ही नहीं तो क्यों दे दिया है.#ReformsForFarmers #DeshKiBahas