पीएम मोदी ने किया तीनों कृषि कानून की वापसी का ऐलान, राकेश टिकैत ने पलटवार में कर लिया बड़ा फैसला

  • 3 years ago
Farm Laws Withdrawn: एक लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने वो फैसला लिया जिसका देश के हर किसान को इंतजार था... पीएम मोदी (PM Modi) ने ऐलान किया है....की तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएंगे (Govt Will Withdraw 3 farm Laws)....पिछले साल मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लाई थी. लेकिन कई किसान संगठन इसके विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठ गए थे....अब सरकार ने किसानों के आदंलोन (Farmer protest) के आगे कानून वापसी का ऐलान किया है....लेकिन राकेश टिकैत ने पीएम मोदी के कानून वापसी के ऐलान पर एक और बड़ा ऐलान कर दिया है....

Recommended