किसानों के नेता ने फीता काट कर किया उद्घाटन

  • 4 years ago
 भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू ने महमदपुर में एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग, फीता ने काटा और सभी दुकानदार ने सभी लोगो मुंह मीठा कराया। इस मौके पर मौजूद रहे पिंटू मौर्य पंकज गुप्ता ग्राम सभा मीरनगर अजी गांव, अध्यक्ष वहीद, फैजान उर्फ मामा दिनेश कनौजिया लतीफ, असद मुन्ना नवीन सलमान सुरेंद्र राजपूत, तारीख और तमाम सम्मानित साथी।