शाजहांपुर -एसपी ने पुवांया कोतवाली का फीता काटकर किया उद्घाटन

  • 4 years ago
शाहजहांपुर - पुवायां शाहजहांपुर में एसपी डॉ एस चन्नप्पा ने बुधवार को पुवायां कोतवाली शाहजहांपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड रूम, किचिन एवं बैरकों को देखा। बाद में उन्होंने बताया कि समाज में पुलिस की छवि साफ बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं। एसपी डॉ0 एस चन्नप्पा ने पुवायां कोतवाली का जीर्णोंध्वर कर फीता काट कर उद्धघाटन किया और कोतवाली का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था ठीक बनाये रखने के निर्देश दिए। कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों को देखकर नाराजगी जताते हुए एआरटीओ को फोन पर फटकार लगाई,व कोतवाली परिसर पर  पड़ी लकड़ियों को देख बेचने के दिशा निर्देश दिए।पुरुष व महिला कांस्टेबलों की बीट बुक चेक की।