कोरोना वैक्सीन को लेकर दिग्विजयसिंह ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

  • 4 years ago
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान की वजह से दिग्विजय सिंह सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं। बावजूद इसके दिग्विजय सिंह अपने बयान पर डटे हुए हैं। इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर जा रही बयानबाजी पर सवाल खड़े किए हैं। दिग्विजय सिंह का कहना है कि कोरोना वैक्सीन पर अब तक ना तो शोध हुआ है और ना अब तक कोई भी वायरस के बारे में जान पाया है। लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के अभाव में वैक्सीन का निर्माण आसान नहीं कोरोना वैक्सीन के मामले में बहुत सोच समझकर निर्णय लिया जाना जरूरी है, क्योंकि साढे सात सौ करोड़ लोग की जान का सवाल है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। साथ ही इस मामले में हो रही राजनीति पर भी दिग्विजय सिंह ने एतराज जाहिर किया है, और कहा है कि इस मामले में राजनीति नहीं होना चाहिए।