CM शिवराज का बड़ा एलान, खर्च वहन ना कर सकने वाले प्रदेशवासियों को निःशुल्क मिलेगी कोरोना वैक्सीन

  • 4 years ago
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब प्रदेशवासियों को सौगात देते हुए एलान किया है कि जब भी कोरोना वैक्सीन मुहैय्या हो जाएगी, वह ऐसे सभी लोगों को निशुल्क मिलेगी जो इसका खर्च वहन नहीं कर सकते। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा: "जब से देश में #COVID19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, “क्या हम ये खर्च वहन कर पाएँगे?” आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम ये जंग जीतेंगे।"