Protests against the agricultural laws of the central government continue. Farmers have been camping on the Delhi border for the last 13 days. They are demanding the government to withdraw the agricultural laws. At the same time, tomorrow there is also a sixth round of dialogue between the farmers and the government, which is considered very important. On Tuesday, farmers took out a torch rally on the Singhu border. Let me also see that video
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जारी है. किसान पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. वे सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कल किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी है, जो बेहद अहम मानी जा रही है. वहीं मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने मशाल रैली निकाली. चलिए आप भी देखिए वो वीडियो
#SinghuBorder #FarmerProtest #oneindiahindi
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जारी है. किसान पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. वे सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कल किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी है, जो बेहद अहम मानी जा रही है. वहीं मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने मशाल रैली निकाली. चलिए आप भी देखिए वो वीडियो
#SinghuBorder #FarmerProtest #oneindiahindi
Category
🗞
News