गुजरात: मंत्री रह चुके भाजपा नेता की पोती की सगाई में 6 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठे हुए- VIDEO

  • 4 years ago
तापी। गुजरात में तापी जिला स्थित सोनगढ़ तालुका के दोसवाड़ा गांव में पूर्व मंत्री कांति गामित के यहां कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ीं। कांति गामित की पोती की सगाई की रस्म में हजारों लोग पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह भंग हो गई। काफी लोग बिना मास्क ही आयोजन में हिस्सा ले रहे थे। इसका वीडियो सामने आया है। संवाददाता ने बताया कि, मौके पर 6 हजार से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे। कांति गामित सत्तारूढ़ भाजपा के नेता हैं।