लड़के ने खुद को हिन्दू बताया तो उसके सर्टिफिकेट में क्या लिखा था : मौलाना अली कादरी 

  • 4 years ago
क्यों देश में घट रही है हिन्दुओं की आबादी? पीएम मोदी से किसने लगाई कानून बनाने की गुहार? इन सवालों पर मौलाना अली कादरी ने कहा, अभी भी कानून लव जिहाद का नहीं बना है बल्कि धर्म परिवर्तन पर बना है. कोई बात छिपाकर धोखा देता है तो मैं उसके साथ नहीं हूं. अगर लड़के ने अपने आप को हिन्दू बताया तो उस वक्त उसके सर्टिफिकेट में क्या लिखा था. अगर किसी ने ऐसी जलील हरकत की है तो हम उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई करेंगे. हम कभी उस बात की ताकीद नहीं करेंगे अगर किसी महिला पर जुल्म होगा.#LoveJihad #DeshKiBahas