कुरान के अलावा गीता और बाइबिल भी पढ़ाइए, हमें कोई दिक्‍कत नहीं : मौलाना अली कादरी 

  • 4 years ago
सरकारी पैसे से मज़हबी शिक्षा कब तक? असम में 'मदरसा बंदी' की ज़रूरत क्यों पड़ी? कुरान की शिक्षा तो भगवद्गीता और बाइबिल क्यों नहीं? इस मुद्दे पर सीरत उन नबी अध्यक्ष मौलाना अली कादरी ने कहा, ये मदरसे भी कुरान ही पढ़ा रहे हैं और सरकार हमें मदद दे रही है. गीता और बाइबिल भी पढ़ाइए, हमें कोई दिक्कत नहीं है. आप जो पैसा देते हैं वो धार्मिक यात्राओं के लिए प्रयोग किया जाता है.
#WhyFundingMadarsa #DeshKiBahas