• 5 years ago
During his valiant knock, Suryakumar also had a stare-off with RCB captain Kohli, who has a habit of sledging international as well as uncapped players. The uncapped batsman looked back at the captain and shared a stare-off. Opening up on the famous stare-off for the first time, Suryakumar has revealed that Kohli was impressed with his knock and encouraged him after the match. Speaking to Sports Tak, Suryakumar also revealed that he was under lot of pressure during that knock. “After the game, it was completely normal because he walked by my side and he said, ‘Well played, great knock, and all that stuff.’

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बीच आईपीएल 2020 में आँखों ही आँखों में झड़प हुई थी. न बॉडी टच और न ही तू-तू मैं-मैं, बस दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को देखे जा रहे थे. वहीँ, विराट कोहली सूर्यकुमार यादव को स्लेज करने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना से कुछ ओवर पहले विराट कोहली ने इशान किशन के आउट हो जाने के बाद गाली भी दी थी. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बीच आईपीएल 2020 में आँखों ही आँखों में झड़प हुई थी. न बॉडी टच और न ही तू-तू मैं-मैं, बस दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को देखे जा रहे थे. वहीँ, विराट कोहली सूर्यकुमार यादव को स्लेज करने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना से कुछ ओवर पहले विराट कोहली ने इशान किशन के आउट हो जाने के बाद गाली भी दी थी."

#SuryakumarYadav #ViratKohli #IPL2020

Category

🥇
Sports

Recommended