• 5 years ago
RJD leader Tejaaswi Yadav said that former Chief Minister Lalu Yadav’s 73th birthday will be celebrated as Garib Samman Diwas across the state. Tejaswi Yadav said that party workers and leaders have been advised to celebrate June 11 as Garib Samman Diwas by feeding the poor who have been hit the most due to coronavirus pandemic. Tejaswi Yadav said that instead of cake cutting and lighting candles, the poor will be fed.

आज यानी 11 जून को आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन है. जी हां जी हां...हम उसी लालू यादव की बात कर रहे हैं जो चारा घोटाले के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. हालांकि वो जेल में तो बंद नहीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य की वजह से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं उनका बर्थडे भी मनाया जा रहा है. आरजेडी ने आज के दिन को 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस मौके पर 72,000 से ज्यादा गरीबों को खाना खिलाया जाएगा. आरजेडी के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी.

#LaluPrasadYadav #Bihar #LaluYadavBirthday #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended