• 5 years ago
सरकारी पानी की टंकी परिसर का हो रहा व्यावसायिक इस्तेमाल
#Sarkari pani tanki ka ho raha is trah use
ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए सरकार द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया गया था और उसके परिसर को भी साफ और स्वच्छ रखने की बात भी कही गई थी । उक्त पानी की टंकी जल निगम द्वारा बनाई गई थी जो जल संस्थान को हस्तांतरित कर दी गई थी। हस्तांतरित होने के बाद जल संस्थान द्वारा पानी की टंकी के रखरखाव के लिए वहां पर एक ऑपरेटर की व्यवस्था की गई जो समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में नलों का संचालन समयबद्ध तरीके से कर सके। लेकिन पानी की टंकी परिसर में ऑपरेटर द्वारा उस परिसर को भैसों के तबेले में तब्दील कर दिया गया। पानी की टंकी परिसर में वहां पर कई भैंसों को बांधकर उसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। वहीं पर भैसों का दूध लगाया जाता है और उसे बेचा जाता है जिस कारण परिसर में गंदगी का वातावरण व्याप्त रहता है। हाल ही में ताजा मामला ललितपुर जनपद के ब्लॉक बार अंतर्गत डांग बरोदा गांव का है। जहां जल संस्थान द्वारा नियुक्त आपरेटर द्वारा पानी की टंकी के परिसर को व्यवसायिक स्थल में तब्दील कर दिया गया।

Category

🗞
News

Recommended