ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Alex Carey को भरोसा, Shreyas Iyer में कप्तानी के पुरे गुण| Oneindia Sports

  • 4 years ago
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले फाइनल मैच में हार गयी हो लेकिन पुरे टूर्नामेंट में टीम ने गज़ब का प्रदर्शन किया, साथ ही साथ टीम के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी से भी कइयों का दिल जीता। अब अय्यर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स कैरी ने कहा कि अय्यर में भारतीय वनडे टीम को लीड करने की क्षमता है।

Leading from the front? Check! Aggressive and dynamic? Check! Backing of the players? Check! Tactically strong? Check! If there was a checklist prepared for a good white-ball captain then Shreyas Iyer would tick most of the boxes.

Recommended