India vs Australia: Shreyas Iyer six off Adam Zampa left the Indian camp in shock | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Indian middle-order batsman Shreyas Iyer had as much a significant role to play in their T20 series victory over Australia on Sunday in Sydney. Shreyas Iyer, who came at Virat Kohli’s loss, had a crucial job on his hands, having not found form in the current white-ball leg in Australia. The right-handed batsman’s six off Adam Zampa’s ball left the Indian camp in shock.

भारत ने दूसरे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और सीरीज अपने नाम कर ली,भारत की जीत में हार्दिक पंड्या ने कमाल किया और 22 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी पारी में पंड्या ने 3 चौके और 2 छक्के जमाए, हार्दिक के अलावा श्रेयस अय्यर 5 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे, और पांड्या का शानदार साथ निभाया। भले ही श्रेयस ज्यादा रन नहीं बना सके लेकिन एडम जंपा की गेंद पर मारा गया 111 मीटर छक्का काफी यादगार रहा. जिसे देखकर कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए. भारतीय पारी के 18वें ओवर में जंपा की गेंद पर श्रेयस ने गगनचुंबी छक्का जमाया तो पवेलियन में कोहली काफी हैरान हो गए ।

#IndiavsAustralia #ShreyasIyer #ViratKohli

Recommended