• 5 years ago
Diwali will be celebrated on 14 November (Saturday). Goddess Lakshmi and Lord Ganesha are worshiped on this day. It is believed that worshiping Lakshmi on the new moon day of Kartik month brings happiness and prosperity. According to astrologers, Lakshmi ji should take special care of the auspicious time of worship to please Diwali. Know the auspicious time of Lakshmi Pujan on Diwali in your city

दिवाली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है।मान्यता है कि रावण की लंका का दहन कर 14 वर्ष का वनवास काटकर भगवान राम अपने घर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में अपने राम का स्वागत घी के दीपक जलाकर किया. राम के भक्तों ने पूरी अयोध्या को दीयों की रोशनी से भर दिया था. दीवाली के दिन को मां लक्ष्मी के जन्म दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वहीं, यह भी माना जाता है कि दीवाली की रात को ही मां लक्ष्मी में भगवान विष्णु से शादी की थी. इस दिन श्री गणेश, मां लक्ष्‍मी और मां सरस्‍वती की पूजा का विधान है.

#Diwali2020 #DiwaliShubhMuhurth #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended