• 6 years ago
Laxmi Puja, or the worship of the goddess of prosperity and wealth, is the main and most important event on Diwali in North and West India. It is believed that Goddess Laxmi visit everyone during Diwali and brings peace and prosperity. In today's video we will discuss the mantra that we need to recite during Diwali Puja to ensure the blessings of Goddess Laxmi. Watch the video to know more.

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है. माना जाता है कि मां लक्ष्मी ने गौरीपुत्र गणेश को प्रथम पूज्य होने का वर देते हुए यह आशीर्वाद दिया था कि उनकी उपासना से मनुष्य पर लक्ष्मी कृपा भी बनी रहेगी. दिवाली पूजन में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है. मां का आशीर्वाद सदैव बनाएं रखने के लिए आप भगवान गणेश का पूजन उनको प्रिय मंत्रों से करे. इन मन्त्रों का जाप करने से लक्ष्मी आप पर इतना धन बरसाएंगी, जितना आपने सोचा भी नहीं होगा|

Recommended