Delhi High Court ने Filmmakers की याचिका पर Republic TV और Times Now से मांगा जवाब | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Several Bollywood-related associations and about 34 filmmakers had approached the Delhi High Court against two channels in the country. This petition was heard in the Delhi High Court on Monday. After the hearing, the High Court on Monday sought answers from Republic TV and Times Now channels. The Delhi High Court has asked news channels to improve news reporting standards.

बॉलीवुड से जुड़े कई एसोसिएशन और करीब 34 फिल्‍म निर्माताओं ने देश के दो चैनलों के खिलाफ दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने सोमवार को रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ चैनलों से जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज चैनलों से न्यूज रिपोर्टिंग मानकों में सुधार लाने के लिए कहा है.


#DelhiHighCourt #RepublicTV #oneindiahindi

Recommended