Delhi के Shaheen Bagh से धरना हटाने की याचिका पर Supreme Court ने दी एक और तारीख |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Protesting are going in the country against the Citizenship Amendment Act and NRC. Demonstration has been going on at Shaheen Bagh in Delhi for almost two months. This case is in the biggest court of the country. On Friday, the date of hearing in this case was in the Supreme Court. But the hearing was postponed.

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश में प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में शाहीन बाग में करीब दो महीने से प्रदर्शन हो रहा है.. वहीं ये मामला देश की सबसे बड़ी अदालत में है.. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई की तारीख थी. लेकिन सुनवाई टल गई.. अब सुनवाई सोमवार यानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्योंकि दिल्ली में चुनाव हैं, ऐसे में इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करना उचित होगा...

#ShaheenBagh #SupremeCourt #oneindiahindi

Recommended