इंटरसिटी को नही मिल रहे यात्री, रेलवे की बढ़ी चिंता, अब यात्रियों से बात शुरू करेगा रेलवे

  • 4 years ago
लॉकडाउन के बाद इंदौर स्टेशन से शुरू हुई ट्रेनों में कई ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बन रही है, तो इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाले इंटरसिटी को यात्री ही नहीं मिल रहे हैं। लॉकडाउन के पहले तक जब यह ट्रेन चलती थी तो यह यात्रियों से भरी होती थी। अब इस ट्रेन को महज 16 फीसद यात्री ही मिल रहे हैं। बताया जा रहा है,इस वजह से रेलवे अधिकारियों की चिंता बढ़ गईं। ऐसे में अब रेलवे अधिकारी यात्रियों से बात कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर इस ट्रेन में कम संख्या में लोग सफर क्यों कर रहे है। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में सिर्फ इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ही ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्री कम हैं। इंदौर से चलने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रेस में भी कम फीसद यात्री मिल रहे है। वही निजामुद्दीन एक्सप्रेस में यात्रियों की सीटें 90 फीसद तक भर रही है। हालांकि यात्री ट्रेनें शुरू होने के बाद रेलवे को इंदौर से चलने वाली ट्रेनों से ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही है। रेलवे ने लॉकडाउन के बाद जितनी राशि रिफंड की थी, उतनी कमाई भी अभी तक नहीं हुई।

Recommended