ब्राजील से इंदौर पहुंचे 3 यात्री आइसोलेशन में, आठ साल की बच्ची भी शामिल

  • 4 years ago
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस की आहट प्रदेश में भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को जबलपुर के दम्पति में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद पूरे प्रदेश में हड़कम्प मचा हुआ है। इसी को लेकर नई दिल्ली से इंटरसिर्टी 12416 से इंदौर पहुंचे ब्राजील के तीन यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग के अमले ने स्पेशल वार्ड में भर्ती किया, जिसमें एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है। दरअसल कोरोना वायरस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भी स्केनिग शुरू कर दी गई है। रेलवे अधिकारियो को सूचना मिली थी कि दिल्ली से ब्राजील के तीन यात्री इंदौर पहुंचे है जिसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने राज्य सरकार को सूचना दी थी, तीनो यात्रियों की उज्जैन स्टेशन पर भी स्केनिग की गई उसके बाद इन्दोर में स्केनिग के बाद आईशोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि हालांकि तीनो यात्रियों की स्केनिग में टेम्परेचर नार्मल है, लेकिन कोरोना वायरस के एहतियात के तौर पर उन्हें स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया है। यात्रियों की जांच करने के बाद रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।