बिन पेंदी का लोटा है फारूक अब्दुल्ला, मौका देख बदलता है पाला: फिरोज अहमद बख्त

  • 4 years ago
मौलाना आजाद नेशनल ऊर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर फिरोज अहमद बख्त ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला बिन पेंदी का लोटा है,मौका देखकर पाला बदलता है. जब पीएम मोदी 2014 में पावर में आए, उस वक्त कश्मीर में सैलाब आया था. तब मोदी जी ने पूरी फोर्स राहत और बचाव में लगा दी थी. तुम लोगों इसके लिए शुक्रगुजार होना चाहिए.
#WhoTrainsTerrorists #DeshKiBahas #FarooqAbdullah