फारूक अब्दुल्ला को ममता बनर्जी के प्रचार के लिए मिला 50 लाख का ऑफर! जानें क्या है पूरा मामला

  • 3 years ago
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने ममता बनर्जी के समर्थन के बदले 50 लाख रुपए देने संबंधी फोन का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे फर्जी कॉल आया, जहां झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में एक व्यक्ति ने मुझसे कोलकाता में ममता बनर्जी के लिए काम करने और 50 लाख रुपये लेने के लिए कहा। मैंने फौरन उसी वक्त मेंबर ऑफ पॉर्लियामेंट हैं उनकी पार्टी से उनको फोन किया। सारा किस्सा सुनाया तो उन्होंने कहा कि ये वही जमात कर रही है जो हमारे खिलाफ है। देवगौड़ा जी को भी ऐसा ही फोन किया गया है।