बाइक ठोकर से एक वृद्ध की मौत, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

  • 4 years ago
छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत स्थित दुर्गा चौक के पास सुबह में बाइक ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि दो किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गए । दोनो गंभीर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी अनुसार मृतक डहरिया पंचायत के वार्ड नम्बर सात निवासी सुकदेव पासवान थे। जो अपने घर के सामने एसएच 91 किनारे खड़ा था, तभी अचानक छातापुर की तरफ से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर उनको ठोकर मारकर भागने लगा, उसी क्रम में जदिया की तरफ से आ रही बाइक में दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक के आमने सामने टक्कर हो गया, टक्कर में दोनो बाइक चालक रोड पर गिर गया, टक्कर में एक बाइक चालक सहित उस सवार किशोर और सुकदेव पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया, सुखदेव पासवान में मांथे में गम्भीर चोट लगने से उसके मुँह व कान से खून गिरने लगा । इधर बाइक की टक्कर देखकर परिजन सहित आसपड़ोस के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुँचा गया । ग्रामीणों द्वारा थाना को सूचना देते हुए परिजन के साथ तीनों जख़्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।