टेंपो विद्युत पोल से टकराने से, 2 यात्री गंभीर रूप से घायल

  • 4 years ago
आगरा- अनियंत्रित होकर टेंपो सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकराया, 2 यात्री गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला, एवं युवक यात्री को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती, गंभीर हालत में है आगरा रेफर, फोन पर बात कर रहा था टेंपो चालक, वाहन बचाते समय हुआ हादसा, स्हाईपुरा गांव से भदरौली कस्बा बाजार जारहे थे यात्री, दोनों यात्रियों की स्थिति गंभीर थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर केवल सिंह महापुरिया इंटर कॉलेज के सामने का मामला।

Recommended