• 4 years ago
Union finance minister Nirmala Sitharaman on Monday addressed a press conference ahead of the Goods and Services Tax (GST) Council meeting she is scheduled to chair at 4pm. Sitharaman announced proposals regarding consumer spending and capital expenditure. Under consumer spending, she announced proposals within two components--LTC cash voucher scheme and special festival advance scheme.

सरकार ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्योहारों के मौके पर तोहफा दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मांग को बढ़ाने की दिशा में खर्च के लिए अग्रिम में राशि दी जाएगी। उन्होंने एलटीसी कैश वाउचर योजना और स्पेशल फेस्टिवल एडवांस योजना की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि एलटीसी के लिए सरकार 5,675 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र संस्थानों और बैंकों को इस सुविधा पर अनुमानित 1,900 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

#NirmalaSitharaman #LTC #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended