कांधला: पत्नी के दो मामा सहित तीन अज्ञात पर लगाया मारपीट करने का आरोप

  • 4 years ago
कांधला। कस्बा निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी के दो मामाओं पर बंधक बनाकर मारपीट करने और कोर्ट मेरिज के कागजात जलाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।  कस्बा निवासी युवक वसीम ने तीन माह पूर्व हरियाणा राज्य के जिला पानीपत निवासी रिहाना से प्रेम विवाह किया था। दंपति कस्बे के कैराना रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी के सामने किराए के मकान में रह रहे है। युवक का आरोप है कि शुक्रवार की देर रात्रि उसकी पत्नी रिहाना के दो मामा अपने तीन अज्ञात साथियों के उनके घर पहुंचे, और मारपीट करते हुए दंपति को बंधक बना लिया। आरोप है पांचों लोगों ने दंपति के कोर्ट मेरिज को जला दिया, और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रहीं है।