कांधला मैं घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने चुराई बाइक

  • 4 years ago
शामली के कांधला कस्बे के इदरीश बैग बिहार कॉलोनी में दिन ढलते ही घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।  पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल आपको बता दें जनपद शामली के कांधला कस्बे की इदरीश बैग बिहार कॉलोनी में शमीम नाम के व्यक्ति ने अपने घर के बाहर अपनी एचएफ डीलक्स बाइक खड़ी की हुई थी। पीड़ित का कहना है कि तभी अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।  पीड़ित ने काफी तलाश किया मगर बाइक का कहीं भी सुराग नहीं लग सका बाद में पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।  पीड़ित की तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।