Gangotri: ITBP के जवानों ने Gangotri-2 चोटी पर लहराया तिरंगा, देखें Video । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mountaineers of the Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) have successfully scaled the Gangotri-II peak in Uttarakhand. This is the second major mountaineering expedition successfully completed by the ITBP within 27 days during the COVID-19 times.

आईटीबीपी के जवानों ने एक बार फिर पराक्रम दिखाया है। 21,615 फीट ऊची चोटी पर भारत का तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया। टीम के नौ सदस्यों ने गंगोत्री-2 चोटी पर तिरंगा फहरा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी देहरादून के पर्वतारोहण अभियान के 9 सदस्यों का दल 26 सितंबर को सफलतापूर्वक बर्फ से लदी इस चोटी के शिखर पर पहुंचे। टीम ने 9 सितंबर को उत्तरकाशी से अभियान की शुरुआत की थी। अब गंगोत्री-2 चोटी पर पहुंचने का इन हिमवीरों का वीडियो सामने आया है।

#India #IndoTibetanBorderPolice #Gangotri #Uttarakhand #COVID19