• 5 years ago
SunRisers Hyderabad on Tuesday confirmed that fast bowler Bhuvneshwar Kumar has been ruled out of the Indian Premier League (IPL) 2020 due to an unspecified injury. The Hyderabad-based outfit announced that he will be replaced by Prithvi Raj Yarra for the remainder of the tournament. Bhuvneshwar had suffered an injury during their game against Chennai Super Kings, which SRH won by seven runs. Bhuvneshwar became the second SRH player after Mitchell Marsh to be ruled out of the ongoing tournament due to an injury.

पिछले दिनों सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा था. हैदराबाद की टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल से बाहर हो गए. भूवि अब आईपीएल 2020 में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. अब उनकी जगह पर आन्ध्र प्रदेश के तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है. भुवनेश्वर की जगह हैदराबाद टीम ने आंध्र प्रदेश की ओर से खेलने वाले पृथ्वीराज यारा को टीम में शामिल किया है. 21 साल के पृथ्वीराज को एक लेफ्ट आर्म पेसर हैं जिन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है.

#BhuvneshwarKumar #IPL2020 #PrithviRajYarra

Category

🥇
Sports

Recommended