sonu Sood ने ऐसे बदल दी अपने फैन के पिता की ज़िंदगी, जानिए क्या थी समस्या | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
One person has survived because of Bollywood actor Sonu Sood. In fact, a fan of the actor has tweeted on social media, "Sir, my father was fighting a battle against oral cancer, but today I saw my father smiling, it is only because of you, My father's treatment is about to begin, always keep your hands on us. " Responding to Fan's tweet, the actor wrote, "father has the best smile in the whole world"

सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों की मदद करके मसीहा बन गए है। सोनू सूद किसी को नई जिंदगी दे रहे है, तो किसी को शिक्षा हासिल करने उसकी मदद कर रहे है। गौर हो कि उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। सोनू सूद ने महामारी के दौरान शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने के लिए बस और ट्रेन का इंतजाम किया। और लॉकडाउन से लेकर अव तक सोनू सूद रुके नहीं है बल्कि लगातार सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले लोगों की वो मदद कर रहे है। अब एक्टर सोनू सूद की वजह से एक शख्स की जान बच गई है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद के फैन ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता को कैंसर है.

#Sonu Sood #CancerPatient #OneindiaNews