Disha Salian Case : मुंबई पुलिस ने तो केस बंद करने की तैयारी कर ली थी

  • 4 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की मौत को मुंबई पुलिस ने सुसाइड बताकर केस को बंद करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन न्‍यूज नेशन पर चश्‍मदीद के खुलासे के बाद खलबली मची है. न्‍यूज नेशन ने सबूत सीबीआई को सौंप दी है. न्‍यूज नेशन मुहिम चलाकर दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आया है.#Desh_For_Disha #DishaSalian