• 5 years ago
Erode Venkata Ramasamy Periyar was born in 1879 in what was then called the Madras Presidency to a Kannada businessman and later joined his father's business. He joined the Congress party but left it after he found it to be dominated by Brahmins. Much later, he started his own Dravidar Kazhagam party, which is considered the inspiration of all political parties launched later on the plank of Tamil pride.

दक्षिण भारत में आज जोरशोर से ई.वी. रामास्वामी यानि पेरियार का जन्मदिन मनाया जा रहा है. 17 सितंबर 1879 को एक धार्मिक हिंदू परिवार में पैदा हुए पेरियार धर्म के घनघोर विरोधी रहे. ब्राह्मणवाद और हिंदू धर्म की कुरीतियों पर उन्होंने छोटी उम्र से ही प्रहार करना शुरू कर दिया था. वे न मूर्ति पूजा को मानते थे, न ही वेदांत को और न ही बाकी हिंदू दर्शन में उनकी आस्था थी. उन्होंने न केवल धर्म ग्रंथों की होली जलाई बल्कि रावण को अपना नायक भी माना.

#Periyar #TamilNadu #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended