युवती ने भरथना CO पर लगाया बयान पलटवाने के लिए पिटवाने का आरोप

  • 4 years ago
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा अहेरिपुर में नाबालिग दलित युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था जिसके बाद पीड़ित ने संबंधित थाने में शिकायत पत्र दिया था। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल भी की जा रही थी जिसके संबंध में पीड़ित युवती और उसके पिता को 11 तारिख को थाने में बुलाया गया और जबरन उसका बयान बदलवाया गया। यह बात की युवती ने मीडिया के सामने बताइए युवती का कहना है कि भरथना CO चंद्र पाल सिंह द्वारा युवती के ऊपर चांटा भी मारा गया। महिला कॉन्स्टेबल से भी उसको पिटवाया गया युवती के पिता ने भी पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जबरन ही उनके बयान पटवाये गए और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई पीड़ित ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।