कैराना किसान ने लगाया दबंगों पर अवैध कब्जे का आरोप

  • 4 years ago
शामली कैराना पीड़ित किसान ने दबंगता के बल पर काश्त की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को दिए शिकायती पत्र मे आरोप लगाया कि अरविंद पुत्र कर्ण सिंह ने नवीन परती के खसरा नंबर 406 पर पहले अवैध तरीक़े से खुदाई कराकर उसे गहरा किया और फिर लगातार 15 वर्षो से अवैध कब्जा कर उस पर काश्त कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि इसके अलावा भी दबंग ने अन्य सरकारी भूमियों पर भी क़ब्ज़ा जमाये हुए है, जिसके खिलाफ कार्यवाही करना अतिआवश्यक है।