क्या उद्धव सरकार को कंगना से डर लगता है: राम कदम

  • 4 years ago
बदले की सियासत की यह सबसे खौफनाक तस्‍वीर है. कंगना रनौत के वर्षों के सपनों पर बुल्‍डोजर चलाया गया. तोड़फोड़ के समय मंदिर का भी ख्‍याल नहीं रखा गया. इस मुद्दे पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, सिर्फ बदले की भावना से शिवसेना के इशारे पर बीएमसी ने यह कार्रवाई की है. जब कंगना 10 दिन पहले माफिया के नामों का खुलासा करने वाली थी तो सरकार क्यों चुप हो गई? उद्धव सरकार को क्या कंगना से डर लगता है? किसी बड़ी हस्ती को बचाने की कोशिश की जा रही है? 
#संजयराउतमाफी_मांगो #DeshKiBahas #KanganaRanaut #BMC #NewsNation