Kangana Controversy: देखिए किस तरह कंगना के ऑफिस को BMC ने किया ध्वस्त

  • 4 years ago
शिवसेना नेताओं से मिली धमकी के बावजूद अभिनेत्री कंगना रनौत Y प्लस सुरक्षा में आज दोहपर 2 बजे मुंबई पहुंचने वाली हैं. वो मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं. महाराष्ट्र सरकार की ड्रग्स के आरोपों की जांच की तैयारी में है. मुंबई पहुंचते ही BMC उन्हें क्वारंटीन कर सकती है. इसी बीच, बीएमसी की एक टीम कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. कंगना के मुंबई वाले घर के बाहर मुंबई पुलिस पहरा दे रही है.#UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut #karanisena #BMCDemilishkanganaoffice