अचानक एक पेड़ से पानी गिरने लगा, पेड़ से टपक रहे पानी को लेने के लिए मौके पर लोगों का मेला लगा हुआ है, सैकड़ो किलोमीटर से आ रहे लोगों की भीड़ अंध विश्वाश का पर्याय बन गया, बहराइच में पेड़ से गिर रहे पानी को भरने के लिये मेला लगा हुआ है,
बहराइच में एक कर्बला पर लगा पेड़ और पेड़ से निकल रहा पानी तमाम मर्ज की दवा बन चुका है , लोग इसे दैवीय चमत्कार मान कर पेड़ से बूद बूद निकल रहे पानी को लेने के लिए सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तयकर बहराइच पहुँच रहे है, लोगो का कहना है की इस पेड़ से निकला पानी हर मर्ज की दवा है , लोग पेड़ के नीचे पालीथीन लगाकर पेड़ से निकले पानी को बोतलों में भर रहे है नानपारा वन रेंज के भकुरहा कर्बला पर कई दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा है जिसके कारण अब कर्बला पर मेला लगने लगा है और हजारो की संख्या में रोज लोग आ रहे है लोग आते है कर्बला पर बनी मजार पर अपनी दुवाये मांगते है फिर प्रसाद के तौर पर पेड़ का पानी लेते है और वापस चले जाते है लोगो का मानना है की जो लोग किसी भी रोग से ग्रसित है वो अगर ये पानी पी ले तो ठीक हो जाते है उनका रोग दूर हो जाता है यहां के लोग इसे दैवीय चमत्कार मानने लगे है और कुदरत का पानी बताने लगे है एक तरफ कोरोना के चलते सरकार सोशल डिस्टनसिंग का पालन करा रही है लेकिन यहा आस्था की अंधभक्ति में यहा सोशल डिस्टनसिंग का नियम कानून तार तार हो रहा है।
बहराइच में एक कर्बला पर लगा पेड़ और पेड़ से निकल रहा पानी तमाम मर्ज की दवा बन चुका है , लोग इसे दैवीय चमत्कार मान कर पेड़ से बूद बूद निकल रहे पानी को लेने के लिए सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तयकर बहराइच पहुँच रहे है, लोगो का कहना है की इस पेड़ से निकला पानी हर मर्ज की दवा है , लोग पेड़ के नीचे पालीथीन लगाकर पेड़ से निकले पानी को बोतलों में भर रहे है नानपारा वन रेंज के भकुरहा कर्बला पर कई दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा है जिसके कारण अब कर्बला पर मेला लगने लगा है और हजारो की संख्या में रोज लोग आ रहे है लोग आते है कर्बला पर बनी मजार पर अपनी दुवाये मांगते है फिर प्रसाद के तौर पर पेड़ का पानी लेते है और वापस चले जाते है लोगो का मानना है की जो लोग किसी भी रोग से ग्रसित है वो अगर ये पानी पी ले तो ठीक हो जाते है उनका रोग दूर हो जाता है यहां के लोग इसे दैवीय चमत्कार मानने लगे है और कुदरत का पानी बताने लगे है एक तरफ कोरोना के चलते सरकार सोशल डिस्टनसिंग का पालन करा रही है लेकिन यहा आस्था की अंधभक्ति में यहा सोशल डिस्टनसिंग का नियम कानून तार तार हो रहा है।
Category
🗞
News