Teacher's Day : Primary School की Teacher रहीं Seerat Fatima ऐसे बनीं IAS Officer । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Primary School Teacher, Seerat Fatima who hails from Allahabad cracked IAS exam recently. Her father is a government servant who faced many difficulties in his service. He had decided that he should provide such education to his children which may lead them to become officers. She proved that before the will and determination, money cannot be a hindrance.

हर साल 5 सितंबर को भारत में टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं और बच्चे टीचर्स बनते हैं. भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर के दिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. टीचर्स डे पर आपको बताते हैं एक ऐसी टीचर की कहानी, जिन्होंने समाज में शिक्षा की अलख जगाने के लिए आईं मुश्किलों से कभी हार नहीं मानी। प्राइमरी स्कूल की टीचर रहीं सीरत फातिमा ने स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ अपनी मेहनत और तैयारी से यूपीएससी परीक्षा पास की ।

#TeachersDay #SeeratFatima #IASOfficer

Recommended