CPL 2020: Nicholas Pooran scores 3rd fastest hundred as GAW beat SNP by 7 Wickets | Oneindia Sports

  • 4 years ago
Nicholas Pooran clouted sixes off three consecutive balls to post the first century this season in the Caribbean Premier League and secure a seven-wicket win for the Guyana Amazon Warriors over St. Kitts and Nevis on Sunday.Pooran plundered 10 sixes and four boundaries in his unbeaten, 45-ball 100, the third-fastest hundred ever scored in the CPL.

सीपीएल के 2020 के सीजन में एक से एक धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे है, इस सीजन का पहला शतक भी देखने को मिला है। सीपीएल के 20वें मैच में इस सीजन का पहला शतक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने ठोका है। और शतक भी तूफानी, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 45 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया। इस पारी में पूरन ने 4 चौके और 10 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 222.22 का रहा।

#CPL2020 #NicholasPooran #GAWvsSNP

Recommended