prempura[2]
जयपुर. सुनने में यह चकित जरूर करे लेकिन है हकीकत। वैशाली नगर जैसे पॉश इलाके में स्थित प्रेमपुरा में पहली बार पक्की सड़क बनाई जाएगी। क्वींस रोड स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर से सटे प्रेमपुरा गांव के लोगों का बरसों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। यहां पर 60 लाख की लागत से सीमेंट सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। वैशाली नगर पत्रिका ने गांव में सड़क निर्माण को लेकर पहले भी कई बार मामला उठाया था। साथ ही बरसात में ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरने व परेशानियों को उजागर किया था। बच्चे भी स्कूल पहुंचने से पहले इसी कीचड़ से जूझते थे। उनकी इस समस्या के प्रति भी वैशाली नगर पत्रिका ने प्रशासन का पूर्व में ध्यान खींचा था।
Category
🗞
News