रविवार को तुलसी में पानी क्यों नहीं देना चाहिए | रविवार को तुलसी पूजा क्यों नहीं करते | | Boldsky

  • 4 years ago
There are many such plants in Hinduism, which are considered very sacred to plant at home. They are also specially worshiped. In this case, some special rules have to be followed to cut or break leaves. Otherwise, the gods and goddesses may have to face resentment. Among these, the plant of Tulsi is considered very holy and auspicious. Tulsi leaves are especially used in their worship and offerings as Lord Vishnu is so much appreciated. But on Sunday, it is considered inauspicious to lay hands on a basil plant, offer water or break its leaves on this day due to Lord Srihari's overcoming. So let us know why Tulsi should be avoided on Sunday.

हिंदू धर्म में बहुत से ऐसे पौधे है, जिन्हें घर पर लगाना बेहद पवित्र माना जाता है। इनकी विशेष रूप से पूजा भी की जाती है। ऐसे में इन्हें काटना या पत्ते तोड़ने लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना पड़ता है। नहीं तो देवी- देवताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। इनमें में तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र और शुभ माना जाता है। भगवान विष्णु को अतिप्रति होने से तुलसी के पत्ते इनकी पूजा और प्रसाद में विशेष रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं। मगर रविवार का दिन भगवान श्रीहरि को अतिप्रिय होने से इस दिन तुलसी के पौधे को हाथ लगाना, जल चढ़ाना या इसके पत्तों को तोड़ने अशुभ माना जाता है। तो चलिए जानते हैं रविवार के दिन तुलसी को हाथ लगाने से क्यों बचना चाहिए ।

#TulsiPuja #TulsiSunday #SundayTulsiPooja

Recommended