कोरोना महामारी के चलते ऐतिहासिक कजली मेले में लगा ग्रहण

  • 4 years ago
कोरोना महामारी के चलते ऐतिहासिक कजली मेले में लगा ग्रहण
#lockdown #coronavirus #corona #kajli mela #garhan
बुंदेलखंड के महोबा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव पर कोरोना काल का ग्रहण लग चुका है । 839 बर्ष पुराने कजली मेला महोत्सव पर कोरोना वायरस ने लाखों दर्शकों के मनोरंजन पर बड़ी बाधा डाली है । रक्षाबंधन के दिन आयोजित होने वाले सदियों पुराने मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद ओर जिला प्रशासन द्वारा कराया जाता था । जिनमें महोबा के वीर आल्हा,ऊदल ,राजा परमार,राजकुमारी चंद्रावल सहित आल्हा ऊदल के गुरु ताला सैयद की भव्य आकर्षक झांकिया निकाली जाती थी । मगर कोविड -19 के दृष्टिगत डीएम -एसपी ने बड़ा फैसला रक्षाबन्धन के दिन दोपहर 4 बजे कजली मेला महोत्सव के आयोजन पर एकजुट होने वाली भीड़ के मद्देनजर कार्यक्रम पर पाबंदी लगा दी है ।

Recommended