Bihar के मुजफ्फरपुर में सड़क पर बह रहा सैलाब, तार के सहारे जान की बाज़ी लगा रहे लोग | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
First the corona virus swallowed the happiness of the people, then the scourge from the sky spoiled life. Thousands of population have become homeless due to the havoc of old Gandak. The house was submerged, the goods kept in it were also ruined. And flood water is spreading in new areas due to which the roads are flooded and in the pictures you can clearly see that the main road of 5 panchayats connecting the block headquarters in Meenapur block is flowing like a flood

पहले कोरोना वायरस ने लोगों की खुशियां निगलीं, फिर आसमान से बरसी आफत ने जिंदगी को बदरंग कर दिया। हजारों की आबादी बूढ़ी गंडक के कहर से बेघर हो गई है। आशियाना तो डूबा ही, इसमें रखे सामान भी बर्बाद हो गए। और बाढ़ का पानी लगाता नए इलाकों में फैल रहा है जिसके कारण सड़कों पर सैलाब बह रहा है और तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि मीनापुर प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली 5 पंचायतों की मुख्य सड़क पर सैलाब की तरह पानी बह रहा है

#Bihar #Muzaffarpur #Flood

Recommended