• 5 years ago
मथुरा । अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर अब सरकार की नजर है। जिलेवार अपराधियों की सूची बनाकर पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेने में जुट गई है। इसी क्रम में मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को जमुनापार थाना क्षेत्र के ढहरुआ गांव में शराब माफिया की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को थाना जमुनापार के ढहरुआ गांव निवासी खेमचंद्र उर्फ विपिन पुत्र शंकर लाल की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक खेमचंद्र उर्फ विपिन के खिलाफ शराब की तस्करी करने के कई मुकदमें दर्ज है साथ ही इसके द्वारा पूर्व में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित होती पाई गई थी। बताया गया है कि अवैध शराब की तस्करी कर इस अपराधी ने जो संपत्ति अर्जित की थी उसे चिन्हित कर ये कार्रवाही की गई है। अपराध के जरिए अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाही करने के लिए मौके पर सीओ सदर रमेश चंद तिवारी के साथ एक मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स में मौजूद रहा। इस कार्रवाई के संबंध में सीओ रमेश चंद तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही मौके पर बोर्ड लगा दिया गया है। सीओ ने बताया कि इसी तरह जो भी अपराधी जिन्होंने अपराध करके संपत्ति अर्जित की है उनक्त चिन्हीकरण कर इसी तरह कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति जब्त की जाएगी।

#Mathura #MathuraPolice #SharabMafia

Category

🗞
News

Recommended