आईएसआई का इतना बुरा वक्‍त नहीं आया कि उसे फंडिंग की जरूरत हो : आरजू काजमी

  • 4 years ago
बॉलीवुड सितारों की शोहरत के सहारे पाकिस्‍तान की आईएसआई ने भारत के खिलाफ जो कुचक्र रचा था, उसका नेटवर्क अब टूटने लगा है. ब्‍लैकलिस्‍टेड रेहान सिद्दीकी, पाकिस्‍तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी अनील मशर्रत और कश्‍मीरी टोनी असाई को लेकर हुए सनसनीखेज खुलासों से हड़कंप मचा हुआ है. महाराष्‍ट्र सरकार ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी ने इस मुद्दे पर कहा, ऐसे शो हमेशा होते रहे हैं, इसका पैसे आईएसआई नहीं लेता है. आईएसआई का इतना बुरा वक्त नहीं आया है कि उसे किसी की फंडिंग की जरूरत है. हो सकता है कि रॉ को इस तरह के पैसे की जरूरत हो, लेकिन आईएसआई को ऐसे पैसे नहीं चाहिए.

Recommended