इमरान खान और बाजवा से डरते हैं भारत के लोग : आरजू काजमी

  • 4 years ago
भारत में जहर क्‍यों फैला रहा है पाकिस्‍तान? इस मुद्दे पर पाकिस्‍तानी पत्रकार आरजू काजमी ने कहा, पाकिस्‍तान की औकात वो है, जो आप खुद इस शो में बता रहे हैं. आपलोगों को इमरान खान से डर लगता है, कमर जावेद बाजवा से डर लगता है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री फेक ट्वीट करते हैं, इस बारे में आरजू काजमी ने कहा, सोशल मीडिया में कभी कभी भ्रमवश गलतियां हो जाती हैं.

Recommended